Kumaon Crime - स्कूल जाने के लिए निकला था 15 साल का छात्र, सुनसान मैदान में मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका 
 

 | 

Kumaon Crime - उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में सिडकुल के पास एक सुनसान मैदान में 15 साल के बच्चे का शव मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और शव की पहचान अंकित गंगवार (15) पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। पुलिस को बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, अंकित सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन दोपहर तक उसका शव सुनसान स्थान पर पड़ा हुआ मिला। मृतक के पिता देव दत्त गंगवार ने बताया कि उन्होंने अंकित को स्कूल भेजा था, और खुद फैक्टरी में काम करने चले गए थे। दोपहर में रिश्तेदारों से उन्हें बेटे के शव की सूचना मिली।

अंकित ट्रांजिट कैंप स्थित मछली मार्केट के पास स्थित एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। उनके पिता को यह नहीं समझ आ रहा कि उनका बेटा स्कूल जाने की बजाय इस सुनसान स्थान पर कैसे पहुंचा। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्राइम नीहारिका तोमर और सीओ पंतनगर डीआर टम्टा ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।  पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और किसी भी सुराग के लिए जांच की जा रही है। 

WhatsApp Group Join Now