IPS Kewal Khurana Death - उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
Feb 24, 2025, 09:35 IST
|

IPS Kewal Khurana Death - उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। बता दें कि केवल खुराना उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और आज उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल साकेत दिल्ली में अंतिम सांस ली।
केवल खुराना ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे उत्तराखंड पुलिस में यातायात निदेशक और कमांडेंट जनरल होमगार्ड जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस सुधार और होमगार्डस के मनोबल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक में होती है। वहीं, उनके निधन की खबर से उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि उत्तराखंड के काबिल व होनहार आईपीएस अधिकारी केवल खुराना आज देश दुनिया को अलविदा कह गए है। वह एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। वहीं, लंबे समय से चल रहे इलाज के बाद आज दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली है।
WhatsApp Group
Join Now