Kedarnath Yatra 2023 - केदारनाथ में भोजन की दरें हुई फिक्स, नाश्ता, लंच, और डिनर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए 
 

 | 
Kedarnath Yatra 2023 - केदारनाथ में भोजन की दरें हुई फिक्स, नाश्ता, लंच, और डिनर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए 

Kedarnath Dham Yatra 2023 - आगामी 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही केदारनाथ यात्रा से पहले तैयारियां जोरों पर हैं, धाम में यात्रियों और यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के भोजन की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपी गई है। निगम द्वारा एक सप्ताह के भीतर कैंटीन संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यात्राकाल के लिए जीएमवीएन ने केदारनाथ में भोजन की दरें भी निर्धारित कर दी है।

इस बार बाबा केदार के दर्शनों को आने वाले यात्रियों को सुबह के नाश्ते के लिए 200 रुपये और दोपहर और रात के खाने के लिए 250-250 रुपये भुगतान करने होंगे। जीएमवीएन द्वारा नंदी और स्वर्गारोहिणी कॉम्पलेक्स के साथ ही ध्यान गुफा का संचालन किया जाएगा। केदारनाथ में यात्रियों को प्रतिदिन लौकी, तोरई की सब्जी के साथ मूली की थिंचोड़ी, गहथ की दाल, पहाड़ी राजमा, उड़द व तोर की दाल भी परोसी जाएगी।


इसके साथ ही चाय, कॉफी, दूध भी मिलेगा। इसके अलावा तंदूरी रोटी, सूजी, मूंग के हलवे के साथ ही झंगोरे की खीर भी होगी। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर धाम व पड़ावों पर स्टॉफ की तैनाती कर दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now