Kedarnath Dham Yatra 2025 - महाशिवरात्रि पर घोषित हुई बाबा केदार के द्वार खुलने की तिथि, जानिए क्या है तारीख 
 

 | 

Kedarnath Dham Yatra 2025 - महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित समारोह में घोषणा की गई कि केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इस निर्णय के दौरान केदारनाथ के रावल भीमशंकर लिंग सहित अन्य विद्वान आचार्य उपस्थित थे। 

कपाट खुलने से पूर्व, बाबा केदार की डोली 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से प्रस्थान करेगी। यह डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड होते हुए 1 मई को केदारनाथ पहुंचेगी। अंततः, 2 मई को प्रातः 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। वर्तमान में, केदारनाथ क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है, लेकिन कपाट खुलने के साथ ही यह क्षेत्र भक्तों की चहल-पहल से गुलजार हो जाएगा।

चारधाम यात्रा के अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथियां इस प्रकार हैं:

यमुनोत्री धाम - 30 अप्रैल 2025
गंगोत्री धाम - 10 अप्रैल 2025
बद्रीनाथ धाम - 2 मई 2025

इन तिथियों के अनुसार, श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और भगवान के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now