Kedarnath Dham - केदारनाथ में दुकान पर मांस बेचने से मचा विवाद, युवक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने पर भेजा जेल 

 | 

Kedarnath Dham - चारधाम यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है, ऐसे में केदारनाथ धाम की मर्यादा बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. बीते रोज शुक्रवार को धाम में नेपाली मूल के व्यक्ति के पास मांस मिलने की शिकायत पर पुलिस एक्शन लिया है. प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया है और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा. 


सात जून को विपुल धरम्वाण नाम के व्यक्ति ने केदारनाथ में व्यापार संघ गेट के समीप स्थित दुकान में मांस होने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो वहां बोरे में मांस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी किरन बहादुर निवासी रोलपा, नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। विपुल की तहरीर पर पुलिस ने सोनप्रयाग कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now