Kanwar Yatra - हरिद्वार में कांवड़ से टकराई कार, भड़के कांवड़ियों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से किया हमला, तीन गिरफ्तार

 | 
Kanwar Yatra - हरिद्वार में कांवड़ से टकराई कार, भड़के कांवड़ियों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से किया हमला, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार - श्रावण कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक बड़ा विवाद हो गया। शांतरशाह क्षेत्र में कांवड़ से कार टकराने के बाद भड़के कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से कार पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और कार सवारों को भी जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार सवारों को भीड़ से सुरक्षित निकाला। स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को चौकी लाया गया, जहां कार मालिक की तहरीर पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत से गंगाजल लेकर लौट रहे श्रद्धालु कार से जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार की सहारनपुर के गंगोह से आए कांवड़ियों की कांवड़ से हल्की टक्कर हो गई। बस इसी बात को लेकर कांवड़िए भड़क उठे और कार पर डंडों से हमला कर दिया। कार सवारों को भी बाहर निकालकर पीटा गया और वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कार मालिक द्वारा माफी मांगने और दोबारा गंगाजल लाने की बात कहने पर भी कांवड़िए शांत नहीं हुए।

पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना -
हंगामे की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार व बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। भीड़ के बीच से कार चालक मुकेश निवासी शामली को बचाकर चौकी पहुंचाया गया। घायल चालक को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस का बयान - 
चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि, "कार की हल्की टक्कर से नाराज कांवड़ियों ने कार चालक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। स्थिति बिगड़ती देख तत्काल फोर्स बुलाकर दोनों पक्षों को चौकी लाया गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गंगोह (सहारनपुर) के निवासी हैं।

WhatsApp Group Join Now