Kanwar Yatra 2024 - कावड़ियों को खिलाया लहसुन-प्याज वाला भोजन, गुस्साए कांवड़ यात्रियों ने तोड़ डाली कुर्सियां और टेबल

 | 

Kanwar Yatra 2024 - श्रावण का महीना लगते ही देश भर से कावड़िये, कावड़ लेने हरिद्वार आते हैं, ऐसे में भोजन करने के लिए यात्री जगह - जगह ठहरते हैं. रूड़की में दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर एक ढाबा स्वामी ने कांवड़ यात्रियों को लहसून प्याज का खाना परोस दिया। इस बात से गुस्साए कांवड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियों को तोड़फोड़ करते हुए मेज को उलट दिया। तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई.


बुधवार सुबह मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार बाईपास पर कुछ कांवड़ यात्री एक ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनको बिना लहसून प्याज का खाना खाना है. इसके बावजूद ढाबा स्वामी एवं उसके कारीगर ने कांवड़ यात्रियों को लहसून प्याज युक्त भोजन परोस दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर कांवड़ यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने ढाबे पर रखी कुर्सी मेज को पलट दिया और जमकर हंगामा किया। इसी बीच ढाबा स्वामी ने भी अपने गांव से कुछ लोगों को बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया।

 

कांवड़ यात्रियों ने बताया कि उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। इसके बाद पुलिस ने शुद्ध फैमिली ढाबा पीरपुरा मंगलौर के स्वामी गुलशेर निवासी ग्राम थिथौला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार एवं कारीगर राहुल निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की व मुकेश रावत निवासी ग्राम देवपुरी थाना लैंसडाउन जनपद पौढ़ी गढ़वाल और अन्य कारीगरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कांवड़ यात्रियों को समझा बुझाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने ढाबा स्वामी एवं कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

WhatsApp Group Join Now