Crime News - अल्मोड़ा कसार देवी में बंधक बनाया था JIO का मैनेजर, 20 लाख की मांगी फिरौती, यूपी में हुई मुठभेड़ 

 | 

Hathras Kidnapping Case - सूचना क्रांति के युग में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी JIO फाइबर के एक मैनेजर को उत्तर प्रदेश के हाथरस से अगवा कर उत्तराखंड के अल्मोड़ा लाया, यह कहानी तीन राज्यों से जुडी हुई है, उत्तर प्रदेश, बिहार, और उत्तराखंड -- यह मामला एक गंभीर अपराध का है जिसमें जियो फाइबर के मैनेजर बिहार के रहने वाले अभिनव भारद्वाज का हाथरस में अपहरण किया गया। जानकारी के अनुसार, हाथरस में शराब के दौरान हुए विवाद के बाद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बंधक बना लिया और उत्तराखंड के अल्मोड़ा के होमस्टे में ले जाकर रखा गया था। 



जिओ फाइबर के मैनेजर का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में यूपी एसटीएफ की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें अल्मोड़ा के तीन युवक पकड़े गए. इस सनसनीखेज मामले का अल्मोड़ा कनेक्शन सामने आया है. अपहरणकर्ताओं में अल्मोड़ा के तीन युवकों के शामिल होने की खबर जहां लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं तीनों आरोपियों ने परिजनों को भी अंधेरे में रखा और दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह कर घर से निकले. जिसके बाद तीनों ने खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.  


मुरादाबाद में जिओ फाइबर के मैनेजर के अपहरण और फिरौती मामले में पकडे़ गए अल्मोड़ा के तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं. अल्मोड़ा पुलिस को इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से संपर्क साधा तो परिजनों से से पता चला कि इनमें से दो युवक दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह कर कुछ दिन पूर्व अपने घर से गए थे। वहीं इस संबंध में एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा का कहना है कि मामले की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया है। तीनों आरोपियों का अल्मोड़ा में कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।


अपहरण और फिरौती के मामले में एसटीएफ की टीम ने मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. तीनों आरोपी अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल कुमार पुत्र मोहन लाल अल्मोड़ा के राजपुरा मोहल्ले का निवासी हैं जो मुठभेड़ में कंधे के पास गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़ा गया है. दूसरा आरोपी सुजल कुमार पुत्र सुरेश लाल कनेली गांव वर्तमान राजपुरा निवासी है, वहीं तीसरा आरोपी करन बिष्ट माल गांव का निवासी है।  

WhatsApp Group Join Now