हल्द्वानी - शहर में झटका मीट मार्केट, फूड कोर्ट और नई दुकानें जल्द, नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में 19 प्रस्तावों पर मुहर
हल्द्वानी - हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक राहत भरी खबर है। शहर में जल्द ही झटका मीट मार्केट, फूड कोर्ट, नई दुकानों का निर्माण, और ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं। सोमवार को नगर निगम सभागार में महापौर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी -
बैठक में नगर निगम के 12 पार्षदों ने भाग लिया। सभी ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं, विकास प्रस्तावों और जन सुझावों को बैठक में रखा। महापौर ने जानकारी दी कि पिछले छह माह में जनता द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें कार्यसूची में शामिल किया गया और सर्वसम्मति से 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव -
झटका मीट मार्केट का निर्माण
फूड कोर्ट और पार्किंग की अनुमति
जर्जर दुकानों की मरम्मत व प्रथम तल निर्माण
वेंडिंग जोन व चबूतरा निर्माण
ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की स्थापना
रिक्त भूखंडों पर व्यवसायिक निर्माण
लाइब्रेरी निर्माण
किराया छूट और किरायेदारी मामलों का समाधान
कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था
यूजर चार्ज सिस्टम में सुधार
जजी के पास आंचल मिल्क कैफे निर्माण को मंजूरी
महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि, “नगर निगम की कार्यकारिणी पारदर्शिता और जनता के हितों को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य हल्द्वानी-काठगोदाम को स्मार्ट, सशक्त और सुविधाजनक नगर क्षेत्र बनाना है। हर निर्णय क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखकर लिया गया है।”
इन प्रस्तावों को पारित किए जाने के साथ ही नगर निगम का फोकस अब सार्वजनिक सुविधा, व्यवस्थित बाजार, स्वच्छता, और पर्यावरण अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर है। आने वाले समय में इन कार्यों का असर शहर की अर्थव्यवस्था और नागरिक जीवन पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा।
