भीमताल - जल जीवन मिशन के कामों में बल्युटी गांव में हो रही अनियमितता, ग्रामीणों ने DM से जांच की कर डाली मांग
नैनीताल - केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन में कई जगहों पर अनियमिततायें देखने को मिल रही हैं. इसके लिए अनेकों गावों के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं. अब ग्राम सभा बल्युटी में जल मिशन के कार्य में अनिमियता होने पर नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह को पत्र लिखा है. ग्राम सभा बल्युटी में सरकार द्वारा जल मिशन योजना के हर घर नल हर घर जल योजना का कार्य कराया जा रहा है। जिसका टेन्डर प्रक्रिया के तहत मन्द्र यादव का बॉन्ड हुआ है। इस योजना में विभागीय अधिकारी (जे०ई०) पाठक हैं। इन दोनों पर कार्य को सही ढंग से नहीं करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्राम वासियों ने कहा इससे सरकार और ग्रामीणों दोनों को नुकसान हो रहा है।
ग्राम बत्युटी में सरकारी मानक के अनुरूप खुदाई नहीं हो रही है और ना ही मानक के अनुरूप पाठ्य की खरीद हुई हैं जो टेन्डर प्रक्रिया के समय बन्द भरा गया था। आरोप है की ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही हैं एवं विभागीय अधिकारी (जेई०) द्वारा उसे पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है, जिस कारण ग्राम सभा बल्युटी में सरकार द्वारा जल मिशन योजना के अन्तर्गत हर घर नल हर घर जल की जो योजना चलायी जा रही हैं उसके कार्य में विलम्ब हो रहा है। ग्रामीणों ने डीएम नैनीताल को पत्र लिखकर कहा गांव का दौरा करके ठेकेदार और विभागीय अधिकारी की कार्य प्रणाली की समीक्षा करने का आग्रह किया है।