हल्द्वानी - पाल कॉलेज में आयोजित हुई इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता, शहर के इन स्कूलों ने मारी बाजी 
 

 | 

हल्द्वानी - पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (PCTAM Haldwani) ने 25 अगस्त 2023 को "मां तुझे प्रणाम" कार्यक्रम की मेजबानी की। अमर उजाला द्वारा आयोजित, आयोजन का उद्देश्य युवाओं में गर्व की भावना पैदा करना है. स्वतंत्रता की दिशा में भारत की यात्रा और महान हस्तियों के संघर्ष को याद करते हुए "इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता" के माध्यम से कार्यक्रम में हल्द्वानी के 13 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। दीप प्रज्ज्वलन समारोह डॉ. केके पांडे निदेशक, पीसीटीएम और कनिका शाह द्वारा किया गया। 


हल्द्वानी के नवनियुक्त एसडीएम परितोष वर्मा को डॉ. के.के. पांडे निदेशक, पीसीटीएम ने सराहना के प्रतीक के रूप में गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट किया वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला तारा चंद्र गुरुरानी और सिद्धार्थ देव मार्केटिंग हेड, अमर उजाला ने अतुल पाल को सम्मानित कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। 

अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता में इम्पेरियम सेन सेकेंडरी स्कूल, आनंदा एकेडमी, केवीएम, हीरानगर रहे इसके अलावा, शीर्ष 5 स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिसमें सेंट लॉरेंस, सिंथिया सेन सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल अकादमी, चिल्ड्रेन एकेडमी हल्दूचौड़, चिल्ड्रेन एकेडमी गोरापड़ाव की मिला। 
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. के.के. पांडे ने किया और  कार्यक्रम का संचालन साक्षी पांडे ने किया और मेजबानी तनीषा जोशी और प्रियंका बसेरा ने की। कार्यक्रम की निर्णायक सुजाता माहेश्वरी एवं डॉ. अंकिता चांदना थी।

WhatsApp Group Join Now