हल्द्वानी - कुमाऊं को वंदे भारत की जल्दी मिलेगी सौगात, रेलवे ने भेजा प्रस्ताव, इतने ट्रेनों के संचालन की तैयारी

 | 
हल्द्वानी - कुमाऊं को वंदे भारत की जल्दी मिलेगी सौगात, रेलवे ने भेजा प्रस्ताव, 11 जोड़ी ट्रेनों के संचालन की तैयारी

काठगोदाम – कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए रेलवे जल्द ही बड़ी सौगात देने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रूट सहित 11 जोड़ी ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है। प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही क्षेत्र के यात्रियों को तेज, आधुनिक और सीधी ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा। दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, उदयपुर सहित कई शहरों के लिए बढ़ेगी सीधी कनेक्टिविटी जिसका यात्रियों को फायदा मिलेगा। 


वंदे भारत छह दिन, कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित - 
रेलवे सूत्रों के अनुसार, काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके साथ ही इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन को भी सप्ताह में छह दिन संचालित करने की योजना है।

अन्य प्रमुख प्रस्तावित ट्रेनें - 
रामनगर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस – सप्ताह में दो दिन
काठगोदाम-सूबेदारगंज एक्सप्रेस – प्रतिदिन
इज्जतनगर लालकुआं-हरिद्वार एक्सप्रेस – सप्ताह में एक दिन
लालकुआं-यशवंतरावपुर एक्सप्रेस – सप्ताह में एक दिन
लालकुआं-कानपुर एक्सप्रेस – सप्ताह में एक दिन
कासगंज-नई दिल्ली एक्सप्रेस – सप्ताह में चार दिन
कासगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस – प्रतिदिन
कासगंज-वाराणसी एक्सप्रेस – सप्ताह में तीन दिन

कई बड़े शहरों से होगा सीधा रेल संपर्क - 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने जानकारी दी कि इन प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद कुमाऊं और तराई क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, उदयपुर, कटड़ा, वाराणसी और सिकंदराबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए तेज और आधुनिक रेल सेवाएं मिल सकेंगी।

लंबे समय से थी वंदे भारत की मांग - 

उत्तराखंड के देहरादून से पहले ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है, लेकिन कुमाऊं क्षेत्र अब तक इस सुविधा से वंचित था। पर्यटन, व्यापार और तीर्थयात्रा की दृष्टि से काठगोदाम-नई दिल्ली रूट पर वंदे भारत के संचालन को लेकर स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now