हल्द्वानी - खनस्यूं मारपीट मामले में ग्रामीणों ने दिया कल तक यह अल्टीमेटम, तीनों पुलिस कर्मियों को SSP ने किया लाइन हाजिर
हल्द्वानी - खनस्यूं थाने में युवक से बेहरमी से हुई मारपीट के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर रहे एसपी क्राइम हरबंस सिंह से आज हल्द्वानी के बहुउदेशीय भवन में मुलाकात की, ग्रामीणों ने तीनों आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। दो घंटे तक पुलिस कार्यालय में मौजूद लोग कार्यवाही की मांग करते रहे, पीड़ित युवक ने पुलिस को अपने शरीर के चोट के घाव भी दिखाएं। लेकिन ग्रामीण और पुलिस के बीच की वार्ता बेनतीजा रही.
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता हरीश पनेरु के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार शाम तक का समय दिया गया है. एसएसपी का मान रखने हुए वह अभी अपने घरों को जा रहे हैं, हरीश पनेरु ने कहा जब तक वह जिन्दा हैं तब तक लड़ाई जारी रहेगी उन्होंने कहा अगर बुधवार शाम तक तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो गुरुवार को आर- पार का आंदोलन होगा।
वही क्राइम हरबंस सिंह का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है, जो भी तथ्य जांच में पाएं जायेंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं तीनों पुलिस कर्मियों SI सादिक हुसैन को पहले और अब विनोद यादव, कश्मीर कम्बोज को भी एसएसपी ने खनस्यूं थाने से लाइन हाजिर कर दिया है।
,