हल्द्वानी - यहां सिटी मजिस्ट्रेट ने कई दुकानें कर डाली सील, इस वजह से प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
 

 | 

हल्द्वानी - सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में मंगलवार को बनभूलपुरा और बरेली रोड क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने तंबाकू उत्पाद बेचने वाली 7 दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में धूम्रपान उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर की गई, जिसमें शिक्षा विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें भी मौजूद रहीं।

 

सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेई ने बताया कि COTPA अधिनियम, 2003 की धारा 6(ख) के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है, जो शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाता है। उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन के निर्देश पर बनभूलपुरा, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जहां कई दुकानों में सिगरेट, गुटखा, पान मसाला जैसे उत्पाद बेचे जा रहे थे। कार्रवाई के तहत इन दुकानों से बड़ी मात्रा में तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए हैं, और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

 

सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई दुकान सरकारी या निजी स्कूल के पास धूम्रपान उत्पाद बेचती है, तो संबंधित स्कूल दुकानदार को नोटिस दे सकता है। यदि इसके बाद भी बिक्री बंद नहीं होती, तो प्रशासन को सूचना देकर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now