हल्द्वानी - कोतवाली में सूडानी युवक का जमकर हंगामा, पुलिकर्मियों पर पड़ा भारी, धक्का देकर पटका, मची अफरा-तफरी
हल्द्वानी - शहर की कोतवाली परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सूडानी युवक ने वहां जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर हल्द्वानी में दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे गौरतलब है कि युवक की किसी व्यक्ति से कहासुनी हुई थी। लेकिन अचानक उसने अपना आपा खो दिया।
पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की -
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने कोतवाली के भीतर ही पहले एक सिपाही और फिर एक दरोगा को धक्का देकर ज़मीन पर पटक दिया। पुलिसकर्मियों को सम्भलने तक वह पूरे परिसर में जोर-जोर से चिल्लाने और विरोध करने लगा।
पुलिस कर्मियों ने दबोचा -
हालात बिगड़ते देख अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह युवक को बांधकर काबू में किया और लॉकअप में बंद किया गया। इस पूरी घटना के दौरान कोतवाली में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि पुलिस ने मामला विदेश से जुड़े होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की है। हालाँकि आज फिर खबर आयी है की यह युवक कॉलेज के पास टहलते हुए नजर आये, पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर बनाये रखी है।
पुलिस का बयान -
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर को सूडानी युवक ने कोतवाली परिसर में हंगामा काटा था, पूछतांछ में उसने अपना नाम कोम बताया है, युवक के कागजात और वीज़ा संबंधित सही पाए गए वर्तमान में वह दिल्ली में MBA की पढ़ाई करता है और वह यहां घूमने आया हुआ था, पुलिस के मुताबिक युवक की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, कोतवाल ने बताया कि युवक को चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया है।
