हल्द्वानी - शहर में रात 12 बजे बाइक सवारों की दबंगई, कार सवार परिवार पर किया हमला, महिला से की बदतमीज़ी
हल्द्वानी- शहर से एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है जहां हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर दो युवक एक परिवार से खुलेआम मारपीट कर रहे हैं यह मामला देर रात 12 बजे का है जहां बाइक सवार दो युवक कार सवार परिवार से मारपीट कर रहे हैं रोडवेज बस अड्डे पर रोजाना देश विदेश से हजारों यात्री कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी आते हैं।
हल्द्वानी - शहर में रात 12 बजे बाइक सवारों की दबंगई, कार सवार परिवार पर किया हमला.#Haldwani pic.twitter.com/4OgBhgoSnW
— News Today Network (@newstodaynetwo1) July 31, 2024
रोडवेज बस अड्डे पर खुलेआम मारपीट हो रही है और लोग तमाशबीन बने देख रहे हैं इतना ही नही ये दोनों युवक एक महिला से भी बदतमीजी कर रहे है, वीडियो में साफ दिख रहा है की मारपीट कर रहे युवक परिवार के एक युवक को मारने के लिए लोहे का स्टूल उठा रहे है, इन दिनों हल्द्वानी शहर में लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है वहीं मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद हल्द्वानी पुलिस हरकत में आई और मौके पर मारपीट कर रहे दो युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई जहां इनकी बाइक सीज कर कार्रवाई की जा रही है।