IFS Rajiv Bhartari - शासन ने PCCF चीफ राजीव भरतरी के अधिकार किये सीज, यह है कारण 
 

 | 

IFS Rajiv Bhartari - उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है 4 अप्रैल को राजीव भरतरी ने कोर्ट के आदेश पर फारेस्ट चीफ का चार्ज लिया था वह वन विभाग के मुखिया बने अब राजीव भरतरी को बड़ा झटका लगा है। शासन ने बिंदुवार आदेश जारी करते हुए कई विषयों पर उनके अधिकारों पर रोक लगाते हुए नीतिगत निर्णय लेने का भी निर्देश दिया है। आदेशों का कड़ाई से पालन करने के उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं। 


अब राजीव भरतरी के समक्ष कॉर्बेट पार्क संबंधी कोई भी फाइल प्रस्तुत नहीं होगी साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी उन्हें शासन से पूर्व में अनुमति लेनी होगी करीब दो पेज के शासन के आदेशों में राजीव भरतरी को निर्देश जारी किए गए है। आपको बताते चले की राजीव भरतरी भी कॉर्बेट पार्क मामले में चार्ज शीटेड है साथ ही इस माह उनका रिटायरमेंट भी हो रहा है। अवैध निर्माण वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में चार्जसिटेट होने के चलते राजीव भरतरी के अधिकार सीज किए गए हैं।