IAS Deepak Rawat - कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के दफ्तरों में की छापेमारी, शराब के पव्वे मिलने से चढ़ा आयुक्त का पारा

 | 

हल्द्वानी - अपने औचक छापेमारी के लिए चर्चित आईएएस, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने आज हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण के दफ्तरों में औचक छापेमारी की. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी से दफ्तरों में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने सबसे पहले कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया और दफ्तर में नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली. दीपक रावत ने कहा जब अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहेंगें तो जनता से जुड़े काम कैसे हल होंगे?

 

जिला विकास प्राधिकरण (DDA) के कामकाज से भी रावत नाराज दिखे. कमिश्नर ने  प्राधिकरण ऑफिस में फाइलों को देखा और पेंडेंसी कम करने के साथ ही सभी फाइलों की स्कैनिंग के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने सम्बंधित जेई से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच के आदेश दिए. कमिश्नर रावत ने कहा कि लोगों को नक्शों से सम्बंधित कार्यों में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए और फाइलों का तत्काल निस्तारण होना चाहिए. 

 

नगर निगम में मिले शराब के पव्वे - 
कमिश्नर दीपक रावत ने नगर निगम में छापेमारी की, नगर निगम के स्टोर के पास शराब के पव्वे मिलने से दीपक रावत का पारा चढ़ गया. उन्होंने कहा नगर निगम के पास पूरे शहर के साफ़ सफाई की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में निगम के भीतर ही शराब के पव्वे मिलना नगर निगम की कार्य शैली और साफ़ सफाई पर सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने वहां कर्मचारी को फटकार भी लगाई, और साफ - सफाई रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा की हर विभाग अपना काम समय से पूरा करें. 

WhatsApp Group Join Now