हल्द्वानी - बीबी को लेने ससुराल पंहुचा पति, वहां मच गई चीख - पुकार, पत्नी पहुंच गई पुलिस के पास
Oct 30, 2023, 15:30 IST
|
हल्द्वानी - बीवी को लेकर ससुराल पहुंचे पति ने ऐसा कांड किसी की चीख पुकार मच गई। पुलिस पहुंची तो आरोपित फरार हो गया। पत्नी ने पति पर प्राथमिकी कराई है। बनभूलपुरा के उत्तर उजाला वार्ड नंबर 29 में रहने वाली नूरसबा ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके में रह रही है। 29 अक्टूबर की शाम को बिलासपुर साहूकारा लाइन निवासी पति नगमान उसे लेने के लिए ससुराल में पहुंच गया।
उसने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने मारपीट, गालीगलौज की। हंगामा बढ़ने पर उसका भाई नजीर आलम खान बीचबचाव करने लगा। इस बीच पति ने दोनों से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसकी हाथ व माथे पर चाकू लग गया। आरोपित पति जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला के पति पर मारपीट, धमकी व गालीगलौज की धारा में प्राथमिकी की है।
WhatsApp Group
Join Now