हल्द्वानी - हाईकोर्ट जा रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की गाड़ी के सामने आया विशाल बोल्डर, साक्षात मौत के दर्शन
हल्द्वानी - मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है, एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है, यही कहावत आज यहां उस समय चरितार्थ हो गई जब नैनीताल रोड दोगांव के पास बड़ा हादसा उस समय टल गया जब पहाड़ से अचानक भारी बोल्डर गिरकर एक चलती हुई कार पर आ गिरा। लेकिन गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट से टकराया और बड़ी जनहानि होने से बच गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार भूस्खलन के कारण नैनीताल रोड बेहद जोखिम भरी हो चुकी है। वहीं, प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे फिलहाल इस मार्ग पर सफर करने से बचें। मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिन तक भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई है।
ADM नैनीताल विवेक राय ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी इस टैक्सी में हरिद्वार से नैनीताल हाई कोर्ट आ रहे थे जहां नैनीताल हाई कोर्ट में काउंटर लगाना था। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा न करें। साथ ही, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के भीतर और अधिक बारिश तथा भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।
यह घटना न सिर्फ एक चेतावनी है, बल्कि एक चमत्कारिक बचाव की कहानी भी है। ऐसे में यात्रियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है और मौसम की चेतावनियों को हल्के में लेना जान जोखिम में डाल सकता है।
