Ayushman Card Online -घर बैठे ऐसे बनायें अपना आयुष्मान कार्ड, अब इधर- उधर के नहीं काटने होंगे चक्कर 

 | 

How To Apply for Ayushman Card Online - अब आप घर बैठे बिना किसी की मदद से खुद से अपना आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी)- बना सकते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जोशी ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक अपना आयुष्मान  भारत हेल्थ कार्ड नही बनाया है। वह अपना आभा कार्ड स्वयं बना सकते है। उन्होंने बताया कि https://healthid.ndhm.gov.in लिंक को अपने मोबाइल पर अंकित कर जनरेट वाया आधार पर क्लिक करें एवं अपने 12 अंकों का आधार नम्बर डालें इसके पश्चात सहमत हूं पर क्लिक करें एवं सबमिट बटन को क्लिक करें। इसको करने के उपरान्त आधार कार्ड से जुडे मोबाइल नम्बर पर ओटीपी को डालेे तथा इसके पश्चात अपना मोबाइल नम्बर अंकित करें तथा दिये गये निर्देशों के अनुसार आगे बढें तथा अपना आभा आईडी डाउनलोड करें। 


डा0 जोशी ने बताया कि आभा आईडी बनने से रोगी पंजीकरण से लेकर उपचार तक की अपनी जानकारी को कागज रहित तरीके से ऑनलाइन रख सकेंगे तथा देशभर के डाक्टरों और अस्पतालों का डेटा ऑनलाईन आपकी पहुच में होगा साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से पंजीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं में पंजीकरण के लिए लंबी कतारों से बचा जा सकेगा। 

WhatsApp Group Join Now