Investment Summit - रुद्रपुर में निवेश उत्सव, गृह मंत्री अमित शाह ने किया 1165 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

रुद्रपुर - उत्तराखंड के औद्योगिक नक्शे पर एक नए युग की शुरुआत करते हुए शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रपुर में आयोजित ‘निवेश उत्सव’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पंतनगर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने करीब 1165.4 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में औद्योगिक शक्ति बनकर उभर रहा है और उत्तराखंड इसमें एक आदर्श राज्य के रूप में सामने आ रहा है।”

महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर -
कार्यक्रम में कामकाजी महिलाओं के लिए 126 करोड़ रुपये की लागत से दो नए छात्रावासों की आधारशिला रखी गई। साथ ही, 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ रुपये की लागत से 108 टाइप-द्वितीय आवासों के निर्माण की घोषणा भी की गई।
जिन प्रमुख परियोजनाओं की नींव रखी गई, उनमें शामिल हैं -
हरिद्वार: 40वीं वाहिनी पीएसी के लिए आवासीय भवन निर्माण

रुद्रपुर: एनएच-87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण
नैनीताल: मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग
चंपावत: मल्टीलेवल पार्किंग और वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स
टनकपुर: पेयजल आपूर्ति परियोजना
हल्द्वानी: प्रशासनिक भवन, बस टर्मिनल और वर्षा जल प्रबंधन योजनाएं
एक लाख करोड़ की निवेश ग्राउंडिंग -
गृह मंत्री ने इस दौरान एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग प्रक्रिया की भी शुरुआत की। इस मौके पर देशभर से आए उद्योगपतियों और निवेशकों ने उत्तराखंड को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने में रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री धामी का बड़ा दावा -
सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखंड सरकार निवेशकों को हरसंभव सुविधा दे रही है। यह उत्सव न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।”