HomeGuard Day 2023 - सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों को दी सौगात, कैंटीन और नई भर्तियों समेत हुई यह घोषणाएं

HomeGuard Day 2023 - होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रैतिक परेड भी आयोजित हुई. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम धामी ने जवानों को सम्मानित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की.

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं -
सेना की तर्ज पर होमगार्ड के लिए होगी सीएसडी कैंटीन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए विशेष कार्ड बनवाए जाएंगे।
होमगार्ड के पदों पर जल्द 320 नई भर्तियों की तैयारी।
होमगार्ड को प्रशिक्षण के लिए प्रेमनगर में फायरिंग रेंज बनाया जाएगा।
बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल की खरीद की जाएगी।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ड्यूटी पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
रेस्क्यू सेंटर व हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।

क्यों मनाया जाता है होम गार्ड दिवस -
बता दें कि आजादी के बाद इस संगठन को विस्तार नहीं दिया जा सका. लेकिन, 1962 के चीन युद्ध में एक बार फिर पुलिस को मददगारों की जरूरत महसूस हुई और 6 दिसंबर 1962 को गृह रक्षक संगठन का पुनर्गठन किया गया. तभी से होमगार्ड महकमा अपना 6 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाने लगा.