Uttarakhand News - अस्पतालों से शवों को निवास स्थान तक भेजने के लिए शुरू होगी हेली एंबुलेंस सेवा, कमेटी की गई गठित
 

 | 

देहरादून - उत्तराखंड सरकार ने हेली एंबुलेंस सेवा का विस्तार करते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब तक इस सेवा का उपयोग केवल गंभीर मरीजों को दूरदराज के क्षेत्रों से ऋषिकेश एम्स तक लाने के लिए किया जाता था। लेकिन अब अस्पतालों से शवों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए भी हेली एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी। 


एसओपी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, इस योजना को लागू करने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जिसमें अध्यक्ष: डॉ. सुनीता टाम्टा, निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) सदस्य: डॉ. आशुतोष सयाना (चिकित्सा शिक्षा निदेशक), डॉ. अजीत जौहरी (संयुक्त निदेशक) शामिल हैं. कमेटी इसके संचालन, लागत, और चुनौतियों का विश्लेषण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए समय पर पहुंचाना इससे आसान होगा साथ ही अस्पताल में मौत होने के बाद शव को तेज गति से उनके घर पहुंचाना, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों के लिए यह एक अच्छी पहल होगी कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद शासन अंतिम निर्णय लेगा।

 

यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सेवा प्रदेश के भीतर और बाहरी राज्यों के लिए भी समान रूप से सुलभ हो। नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह देश में एक अनोखा कदम होगा, जहां हेली एंबुलेंस सेवा शवों के लिए भी उपलब्ध होगी। यह पहल न केवल उत्तराखंड के दूरस्थ और पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने का प्रयास है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी ध्यान रखती है। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी, और परिवारों को राहत मिलेगी।


 

WhatsApp Group Join Now