Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में बारिश में मचाई भारी तबाही, कई मजदूर लापता, अगले तीन के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट 

 | 

Uttarakhand Weather - उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार देर रात एक बड़ी प्राकृतिक आपदा सामने आई। यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास देर रात बादल फटने की घटना में निर्माणाधीन होटल और श्रमिक टेंटों को भारी नुकसान पहुंचा। इस हादसे में कुल 19 मजदूरों में से 9 लापता हो गए हैं, जबकि अब तक दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बड़कोट थाना प्रभारी दीपक कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा रात लगभग 12 बजे हुआ। तेज बहाव के चलते कई मजदूर टेंट समेत बह गए। 10 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर पालीगाड़ पहुंचाया गया है। मृत मिले मजदूरों के शव 18 किलोमीटर दूर तिलाड़ी शहीद स्मारक के पास यमुना नदी तट से बरामद हुए हैं। शवों की शिनाख्त प्रक्रिया चल रही है।

लापता मजदूरों में 5 नेपाली मूल के, 3 देहरादून और 1 उत्तर प्रदेश का निवासी है। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। प्रशासन के अनुसार, इलाके में भारी मलबा और चट्टानों के कारण मशीनें नहीं पहुंच पा रही हैं और रेस्क्यू पूरी तरह मैन्युअल किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की दुखद घटना में कुछ श्रमिकों के लापता होने की जानकारी प्राप्त हुई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।" आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 15 से अधिक जवान राहत कार्य में लगे हैं, जबकि 45 अन्य कर्मचारी रास्ते में हैं। सेना और पुलिस की टीमें भी मौके पर जुटाई गई हैं।

यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर अवरुद्ध - 
बादल फटने के कारण यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड, ओजरी और स्याना चट्टी के पास कई स्थानों पर बंद हो गया है। ओजरी के पास सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और कई खेतों में मलबा भर गया है। स्याना चट्टी के पास पुल के नीचे मलबा जमा होने से यमुना नदी का बहाव थम गया है, जिससे क्षेत्र में झील बनने जैसी स्थिति बन गई है।

प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट - 
मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक उत्तराखंड के सात जिलों — देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर — में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भूस्खलन और नदियों के जलस्तर को लेकर चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा टालें और नदी-नालों के समीप न जाएं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub