हल्द्वानी - हाथों में कालिख लेकर PMGSY काठगोदाम में घुसे हरीश पनेरू, बोले अधिकारी सामने आये तो कर दिए जाओगे काले

हल्द्वानी- भीमताल विधानसभा में सड़कों की खराब स्थिति और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर स्थानीय निवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। राज्य आंदोलनकारी और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु, जो काठगोदाम के PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) कार्यालय में धरना दे रहे थे, उन्होंने भीमताल और ओखलकांडा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि या तो उन्हें जेल भेज दिया जाए या सड़कों को ठीक किया जाए।

पनेरु ने हाथ में कालिख लगाकर अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर वे सामने आए तो उनके चेहरे पर कालिख पोत दी जाएगी। उन्होंने कहा तीन साल से वह अधिकारियों के संज्ञान में बातों को डाल रहे हैं, और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। यह विरोध प्रदर्शन स्थानीय लोगों की बढ़ती नाराजगी को दर्शाता है, जो सड़कों की खराब हालत और भ्रष्टाचार के कारण परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का मानना है कि PMGSY और PWD (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी सड़क निर्माण और मरम्मत के काम में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

इस मामले में PMGSY की अधीक्षण अभियंता मीना भट्ट ने कहा की वह शहर से बाहर हैं जल्दी ही प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के बीच पहुंच रही हैं, आपको बताएं की माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसके साथ ही लोग सड़कों में पड़ी पेयजल लाइनों को तोड़ने पर भी आक्रोशित हैं, उनका कहना है छीड़ाखान- अमजड़ मोटर मार्ग ने विभाग द्वारा कई जगहों पर पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे लोगों के सामने पानी का संकट आ गया है। इस दौरान दीपक मेवाड़ी, एनएस बर्गली सहित दर्जनों ग्रामीणजन मौजूद हैं।