हरिद्वार - अंडरवर्ल्ड डॉन PP के सन्यासी बनाने का मामला, अब जांच के लिए अल्मोड़ा जाएगी संतों की टीम, जानिए रहा मामला 
 

 | 

हरिद्वार - बीते दिनों अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पांडे को सन्यासी बनाने का मामला सामने आया तो इस मुद्दे ने देश भर में  तूल पकड़ लिया था. लिहाजा खबरें हैं की श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का PP को संत बनाया हुआ है, हाल ही में पीपी पांडेय को अल्मोड़ा जेल में गुरु दीक्षा देते हुए श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का महंत बनाने की बात सामने आई है। साथ ही उसे कई मंदिरों का मुख्य महंत भी बनाने का दावा किया गया है। अब संत बनाने की जांच के लिए संतों की एक टीम अल्मोड़ा जाएगी। यह निर्णय उत्तर प्रदेश के नगीना में हुई जांच समिति के सदस्यों की बैठक में लिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद अखाड़ा मामले में फैसला लेगा। 


अल्मोड़ा जेल में बंद PP - 
अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित खनौइया गांव निवासी प्रकाश पांडे उर्फ पीपी कभी छोटा राजन का दाहिना हाथ हुआ करता था। इन दिनों वह अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। पिछले साल अगस्त में पौड़ी जेल से पीपी को हरिद्वार जिला जेल शिफ्ट किया गया था।

 

यह भी पढ़ें - 
Prakash Pandey PP - कुख्यात डॉन प्रकाश पांडेय बना सन्यासी प्रकाशानंद गिरी, जूना अखाड़े के कई मठों, आश्रमों का उत्तराधिकारी घोषित - https://www.newstodaynetwork.com/uttarakhand/prakash-pandey-pp-notorious-don-prakash-pandey-becomes/cid15298246.htm


पीपी के इतिहास को भी कमेटी खंगालेगी
इसके बाद कुछ माह पूर्व उसे अल्मोड़ा जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। हाल ही में पीपी को अल्मोड़ा जेल में जूना अखाड़े के संतों की ओर से संन्यास दीक्षा देने का मामला सामने आया था। उसे कुछ मठों का उत्तराधिकारी भी बनाने की बात सामने आई थी।


लेकिन, अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने पीपी को संत बनाने की दीक्षा देने के मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया था। जांच समिति की शनिवार शाम को यूपी के बिजनौर जिले के नगीना में हुई बैठक में पीपी पांडे को संत बनाने पर चर्चा की गई। श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने बताया, समिति की ओर से नगीना में बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि एक टीम पहले अल्मोड़ा जाकर पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करेगी। देखा जाएगा कि क्यों और किस आधार पर किसने पीपी को संत बनने की दीक्षा दी है। पीपी के इतिहास को भी कमेटी खंगालेगी। बताया, मामले की ठीक से जांच पड़ताल करने के बाद ही जो रिपोर्ट समिति देगी, उसी पर आगे निर्णय लिया जाएगा।


जांच समिति में ये हैं शामिल -
पीपी पांडे मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत केदारपुरी, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, अल्मोड़ा जूना अखाड़े के श्रीमहंत शंकर गिरी, श्रीमहंत पुष्कर राजगिरी और श्रीमहंत निरंजन गिरी महाराज को शामिल किया गया है। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के मुताबिक, समिति किसी भी प्रकार की संलिप्तता, लेनदेन, संत बनाने के पीछे के मूल उद्देश्य व भावना की भी गहन जांच करेगी। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।
 

Tags - Prakash Pandey Gangester Kumaon, Underworld Don PP, Underworld don Prakash Pandey alias, Underworld Don Prakash Pandey Story, Gangster Prakash Pandey PP, Prakash Pandey alias PP becomes a monk, कुमाऊँ का कुख्यात बदमाश PP पांडे, गैंगस्टर प्रकाश पांडे उर्फ़ पीपी बना संन्यासी, जूना अखाडा सन्यासी प्रकाशानंद गिरी, ALMORA JAIL PRAKASH PANDEY, JUNA AKHADA AKHARA, अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे, जूना आंखड़ा, Don Prakash Pandey crime Kundali, 

WhatsApp Group Join Now