हरिद्वार - मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका, एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने से हालात तनावपूर्ण
Haridwar News - हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर देने के फैसले के खिलाफ छात्रों का विरोध लगातार तेज हो रहा है। तीसरे दिन भी छात्र-छात्राएं कक्षाएं छोड़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को जब कुछ छात्र मुख्यमंत्री से मुलाकात करने देहरादून जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें कॉलेज परिसर में ही रोक लिया। प्रशासन ने कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया और छात्रों को बाहर निकलने से रोक दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनकी बुक की गई बस के ड्राइवर को भी जबरन हटा दिया गया। इस दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने से माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
छात्रों की चिंताएं और मांगें -
छात्रों का कहना है कि पीपीपी मोड में जाने से चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
फीस में भारी वृद्धि की आशंका है, जिससे छात्रों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
वे चाहते हैं कि मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह सरकारी स्वरूप में बनाए रखा जाए।
प्रशासन का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन छात्रों का गुस्सा शांत होने के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। वहीं, सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस बयान या समाधान नहीं आया है। छात्र जोर दे रहे हैं कि सरकार पीपीपी मोड पर जाने का फैसला वापस ले।