Haridwar News - हरिद्वार को मिला नया डीएम, मयूर दीक्षित ने ली कमान, अधिकारियों कर्मचारियों को दे डाली चेतावनी 

 | 

हरिद्वार – नगर निगम जमीन घोटाले में पूर्व जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निलंबन के बाद बुधवार को आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने हरिद्वार के नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया। चार्ज संभालते ही नए डीएम ने साफ संकेत दे दिए कि अब जिले में लापरवाही और भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं होगी।

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गुड गवर्नेंस यानी सुशासन को सुनिश्चित करना है। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे या जिनकी शिकायत मिलेगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले मानसून सीजन और कांवड़ मेले को सफल और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि "हरिद्वार एक धार्मिक और संवेदनशील जनपद है, यहां की व्यवस्थाएं समय पर और पारदर्शिता के साथ संचालित होनी चाहिए।"

WhatsApp Group Join Now
News Hub