हल्द्वानी - प्रसिद्ध ठंडी सड़क का बदला नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी यह रोड़, मेयर गजराज ने की घोषणा

हल्द्वानी - बैसाखी पर्व और खालसा सजना दिवस के पावन अवसर पर हल्द्वानी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में भव्य गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर संगत ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में दूर-दराज से आए रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन द्वारा गुरु महिमा का गुणगान किया, जिससे संगत भावविभोर हो उठी।

इस अवसर पर हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने गुरु साहिब को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और संगत को एक ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र की प्रसिद्ध ठंडी सड़क का नाम अब ‘श्री गुरु गोविंद सिंह जी मार्ग’ होगा। इस घोषणा के बाद संगत में खुशी की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से अल्मोड़ा के एसपी हरबंस सिंह, सुशीला तिवारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. परमजीत सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा, स्टेज सेक्रेटरी अमरजीत सिंह आनंद, महासचिव कवलजीत सिंह उप्पल, बन्नी चंडोक, रमन साहनी, भूप्रीत साहनी, जसबीर गोल्डी, सनी आनंद, मनलीन कोहली, गोल्डी चंडोक, अमरजीत सिंह बंटी, और सुखमणि सोसाइटी के कई सदस्य उपस्थित रहे।