हल्द्वानी - बरेली रोड तीनपानी से मंडी तक चौड़ीकरण ने पकड़ी रफ्तार, 320 अतिक्रमणों पर लगा लाल निशान, स्थानीयों में बढ़ी बेचैनी
 

 | 
हल्द्वानी - बरेली रोड तीनपानी से मंडी तक चौड़ीकरण ने पकड़ी रफ्तार, 320 अतिक्रमणों पर लगा लाल निशान, स्थानीयों में बढ़ी बेचैनी

हल्द्वानी - शहर में बरेली रोड चौड़ीकरण कार्य ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। तीनपानी बाईपास से मंडी तक लगभग 320 अतिक्रमणों पर जिला प्रशासन ने लाल निशान लगा दिए हैं। प्रस्तावित योजना के तहत 10 किलोमीटर लंबी सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाना है। अतिक्रमण पूरी तरह हटते ही निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसके लिए यूयूएसडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

चौड़ीकरण कार्य एडीबी परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। नैनीताल रोड के साथ ही कालाढूंगी रोड पर भी सड़क चौड़ीकरण और आधारभूत सुविधाओं के विकास की योजना प्रस्तावित है। इसी क्रम में नहर शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी शामिल है, जिसके लिए सिंचाई विभाग को 6 मीटर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी।

उधर, लाल निशान लगते ही स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। कई दशकों पुराने मकानों पर निशान लगने से लोग परेशान हैं और सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में प्रभावित लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। इस बीच, डीएम ललित मोहन रयाल ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क चौड़ीकरण हर हाल में होगा और चिह्नित अतिक्रमणों को जल्द ही हटाया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि यह परियोजना शहर के यातायात और विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं होगी।

सड़क चौड़ीकरण को लेकर जहां एक तरफ शहर में विकास की उम्मीदें हैं, वहीं स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों पर मंडराते खतरे से चिंतित भी हैं। प्रशासनिक कदम और जनता की प्रतिक्रिया मिलकर इस मुद्दे को शहर का बड़ा चर्चा विषय बना रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now