हल्द्वानी - पैदल चल रहे युवक को टिप्पर ने मारी टक्कर, हुई मौत, भागे चालक को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
| Jul 5, 2024, 10:36 IST
हल्द्वानी - शहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां काल बनकर दौड़े टिप्पर ने मजदूर की जान ले ली। घटना के बाद चालक टिप्पर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने टिप्पर चालक को सीसीटीवी की मदद से पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार रकसिया नाले से मिट्टी लेकर आ रहे टिप्पर ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। इस दौरान हादसे में युवक की मौके में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गन्ना सेंटर चांदनीचौक घुड़दौड़ा निवासी मोहन राम उम्र 37 वर्ष पुत्र स्व. बहादुर राम पेशे से मजदूर था। वह अपनी 15 साल की बेटी के साथ गांव में रहता था। शाम करीब पांच बजे मोहन राम चावल लेकर आ रहा था। इस बीच रकसिया नाले से मिट्टी लेकर टिप्पर ग्रामीण मार्ग से बहुत तेजी से जा रहा था। हरिपुर जमन सिंह की सड़क पर टिप्पर ने मोहन को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही एसएसआई महेंद्र प्रसाद, टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से टिप्पर चालक को पकड़ लिया है.
WhatsApp
Group
Join Now
