हल्द्वानी - आज से चार दिन रोजाना छह घंटे रुलाएगी बिजली, शेड्यूल जारी, जानिए कब कहां लगेगा शट-डाउन
हल्द्वानी - शहर के चौराहों के चौड़ीकरण के चलते विद्युतीकरण कार्य के लिए आज मंगलवार से चार दिन रोजाना छह घंटे बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए विद्युत वितरण खंड ग्रामीण डिवीजन की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि मंगलवार को लालडांठ चौराहे के चौड़ीकरण को लेकर बिजली पोल शिफ्ट किये जाने हैं।
इसके अलावा 11 दिसंबर को कुसुमखेड़ा क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा। 13 व 14 दिसंबर को मुखानी व पीलीकोठी में बिजली बाधित रहेगी। ईई के अनुसार 11 केवी लाइन के नीचे हादसे से बचाव के लिए गार्डिंग का कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए तय शेड्यूल के अनुसार सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
इधर सोमवार को शहर में विद्युतीकरण कार्य के चलते घंटों बिजली गुल रही। एबी केबल बिछाने के लिए कालाढूंगी रोड चौराहा बिजलीघर के स्टेशन रोड फीडर से जुड़े केमू स्टेशन, रेलवे बाजार, मीरा मार्ग, बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही। वहीं 13 बीघा बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र में पूर्वाह्न 11:30 बजे से 4:20 बजे तक बत्ती गुल रही। यूपीसीएल के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि 11 केवी लाइन के नीचे गार्डिंग कार्य व एबी केबल बिछाने के लिए 19 दिसंबर तक का बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है।