हल्द्वानी - शुक्रवार की रात से शनिवार तक शहर के इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, परेशान होने से पहले पढ़ लीजिये खबर
Updated: Nov 14, 2024, 16:22 IST
|
हल्द्वानी - नगर खण्ड के अन्तर्गत समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि 33/11 केवी उपसंस्थान, कालाढूंगी चौराहा, हल्द्वानी के अन्तर्गत सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण सड़क में आ रहे पेड़ों के स्थानान्तरण कार्य वन विभाग द्वारा किया जाना प्रस्तावित है जिस कारण इस खण्ड के अन्र्तगत निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित पोषकों से पोषित क्षेत्रों में पूर्ण रूप/आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।
WhatsApp Group
Join Now