हल्द्वानी - पत्नी के रहते पति ने रचाई दूसरी शादी, विरोध पर की मारपीट, थाने में दर्ज हुई शिकायत, जांच शुरू

हल्द्वानी - बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर धोखे से दूसरी शादी करने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में अमीरउद्दीन उर्फ यामीन निवासी स्वार, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) के साथ हुई थी। शुरुआती एक माह तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद पति ने नशे की हालत में मारपीट शुरू कर दी।

हाल ही में महिला को जानकारी मिली कि उसके पति ने चुपचाप दूसरी शादी कर ली है। जब उसने इस बारे में सवाल किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मायके हल्द्वानी लौट आई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी से जुड़े सारे दस्तावेज और तस्वीरें भी जला दीं। महिला ने समाधान केंद्र में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद काउंसलिंग हुई और आरोपी उसे वापस रामपुर ले गया। लेकिन वहां भी प्रताड़ना जारी रही। अंततः महिला ने दोबारा हल्द्वानी लौटकर बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी।

महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति अमीरउद्दीन उर्फ यामीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 351(2), 352 और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।