हल्द्वानी - पत्‍नी ने हनीमून पर जताई स्कूबा डाइविंग की इच्‍छा, पति ने जड़ा थप्‍पड़, फट गया कान का पर्दा
 

 | 
हल्द्वानी - पत्‍नी ने हनीमून पर जताई स्कूबा डाइविंग की इच्‍छा, पति ने जड़ा थप्‍पड़, फट गया कान का पर्दा

हल्द्वानी - महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी में एक विवाहिता ने अपने पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा तथा मानसिक व शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डहरिया निवासी पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उत्पीड़न की शुरुआत विवाह के तुरंत बाद हनीमून के दौरान अंडमान-निकोबार में हुई। पीड़िता के अनुसार, 13 मार्च 2024 को हनीमून के समय जब उसने स्कूबा डाइविंग और वाटर गेम्स करने की इच्छा जताई, तो पति अचानक आक्रोशित हो गया और गाली-गलौच करते हुए उसके कान पर जोरदार थप्पड़ मार दिया। इस हमले में उसका कान का पर्दा फट गया, जिसके बाद गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार कराना पड़ा।

पीड़िता ने बताया कि 3 मार्च 2024 को हुए विवाह में मायके पक्ष की ओर से सोने के आभूषण, नकद धनराशि और गृहस्थी का सामान दिया गया था, इसके बावजूद ससुराल पक्ष की ओर से कम दहेज लाने के ताने दिए जाते रहे। आरोप है कि सास ने मायके में जमा तीन लाख रुपये की एफडी तुड़वाने का दबाव भी बनाया।

पीड़िता का कहना है कि पति उसके मोबाइल फोन की लगातार जांच करता था और बेवजह शक के चलते उसके चरित्र पर टिप्पणी करता था। मार्च 2025 में बेटी के जन्म के बाद भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पिता के निधन के समय उसे न तो अंतिम दर्शन करने दिए गए और न ही तेरहवीं संस्कार में शामिल होने दिया गया।

इस संबंध में हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now