हल्द्वानी - आठ साल से परेशान थीं अल्मोड़ा की पार्वती, कमिश्नर IAS दीपक रावत ने चुटकियों में सुलझाया मामला 

 | 

हल्द्वानी -  कुमाऊं में बढ़ते लैंड फ्रॉड के मामले चिंता का विषय बन गए हैं. आये दिन कोई न कोई मामला भूमि प्रकरण से जुड़ा चर्चाओं में रहता है. पुलिस से परेशान होकर लोग दर - दर भटक रहे हैं. अब इन बढ़ते मामलों को देखते हुए जब कमिश्नर दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) अपने जनता दरबार में हर सप्ताह समस्याओं को सुनते हैं तो उनके पास 50 प्रतिशत से अधिक मामले लैंड फ्रॉड के दर्ज हो रहे हैं. 


आयुक्त दीपक रावत द्वारा साप्ताहिक जनसुनवाई के अलावा भी प्रतिदिन लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अल्मोडा निवासी पार्वती भण्डारी की 8 वर्ष पुरानी भूमि विवाद का मौके पर समाधान किया. अल्मोडा मूल निवासी पार्वती भण्डारी पत्नी रमेश चन्द्र भण्डारी वर्तमान निवासी बडी मुखानी हल्द्वानी ने वर्ष 2016 में 1000 स्क्वायर फीट का प्लाट कुशाग्र हैबिटेट डेपलपर्स प्राइवेट लिमिटेड जसपुर उधमसिंह नगर (Kushagra Habitat Developers Private Limited Jaspur Udham Singh Nagar) में 5 लाख की धनराशि में ख़रीदा था।

कुशाग्र डेपलपर्स द्वारा उक्त प्लाट की रजिस्ट्री नही की गई. पार्वती भण्डारी ने बताया कि वर्ष 2016 से बार-बार बताने के बाद भी रजिस्ट्री नही की गई. वह दर - दर भटकती रहीं, गुरूवार को उनके द्वारा भूमि विवाद के बारे में कमिश्नर दीपक रावत को अवगत कराया. 

WhatsApp Group Join Now