हल्द्वानी - दोस्तों को रुतबा दिखाने के लिए तमंचा लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने यहां से दबोचकर पहुंचाया जेल
हल्द्वानी - नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जहां पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शहर में पुलिस चेकिंग कर ही थी, तभी उनकी नजर ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक संदिग्ध पर पड़ी. पुलिस ने जब संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो यह तमंचा यूपी के खरीद कर लाया था और दोस्तों को रुतबा दिखाने के लिए वो तमंचा लेकर घूम रहा था. आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी का नाम आकाश रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी पोस्ट अर्जुनपुर गोरापड़ाव का रहने वाला है. तो वहीं चंपावत जिले में भी पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.