Haldwani Violence - बनभूलपुरा दंगों का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, हल्द्वानी लाएगी पुलिस

 | 

Haldwani Violence - बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार घटना की 16 दिन गिरफ्तार हो चुका है, इसका दावा खुद अब्दुल मलिक के वकील ने किया है। वकीलों ने बताया अब्दुल मलिक ने कोर्ट की शरण ली है। अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील के जरिए हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बैल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। आपको बता दें कि वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे अब्दुल मलिक की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की है।

अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे। इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा जो कि दिल्ली का था, बताया जा रहा है कि इसी एप्लीकेशन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसे पते पर पहुंची और यहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड लाया जा रहा है हालांकि पुलिस सूत्र अभी भी यह कंफर्म करने को तैयार नहीं की अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी हुई है।
WhatsApp Group Join Now