Haldwani Violence - बनभूलपुरा दंगों की जांच हुई शुरू, कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से की यह अपील
Haldwani Violence - हल्द्वानी में हुई हिंसा की जांच शासन के निर्देश पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत IAS को दी गई है। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच आयुक्त दीपक रावत द्वारा शुरू कर दी गई है। बीते आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगों में उपद्रवियों ने कुमाऊं के इस शांत शहर में आगजनी और तोड़फोड़ की थी। जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर दिया है साथ ही उनके द्वारा मेल आईडी एवं फोन नंबर भी जारी किया गया है। ताकि इस घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति उनको साक्ष्य पेश कर सके जो की जांच में सहायक होगा।
आईएएस दीपक रावत ने बताया की इस घटना से जुड़े तमाम अधिकारियों और घटना के दौरान मौजूद लोगों के बयान लिए जाएंगे। वह खुद घटनास्थल का निरीक्षण भी करेंगे, घटना के हर पहलू को बारीकी से देखा जाएगा। चाहे वह दस्तावेज हो या बनभूलपुरा थाना हो, नगर निगम, पुलिस प्रशासन की जो गाड़ियां जलाई गई हैं। उनको भी देखा जाएगा, हर पहलू पर बारीकी से जांच होगी, इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटना से सम्बन्धित कोई तथ्य, साक्ष्य / बयान दर्ज कराने हों तो वह व्यक्ति एक सप्ताह अन्तर्गत आयुक्त कुमाऊं मण्डल नैनीताल के कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन् 5:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं।