Haldwani Violence - बड़ी रसूख रखता था अब्दुल मलिक, राज्यपाल के साथ शपथ ग्रहण में आया हवाई-जहाज में बैठकर
Updated: Feb 16, 2024, 16:11 IST
|
Haldwani Violence - हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की पहले से ही ऊंची रसूख रही है. उसका उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल के साथ अच्छा - खासा उठना बैठना रहा है। यूपी के पूर्व गवर्नर सूरज भान से उसके गहरे सम्बन्ध रहे हैं। 20 अप्रैल 1998 को जब भान उत्तर प्रदेश के 23 वें गवर्नर बने थे तो राज्यपाल भान की ज्वाइनिंग में अब्दुल मलिक सरीख हुआ था। मलिक की ऐसी सियासी पैठ थी की वह तब राज्यपाल के साथ हवाई जहाज में बैठकर आया था।
तत्कालीन यूपी के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह थे वह लखनऊ एयरपोर्ट पर जब राज्यपाल भान को रिसीव करने गए थे जिसके बाद दूसरे दिन मलिक भी अखबारों में छाया रहा। बरेली के भोजीपुरा में सिद्दीकी मर्डर में वांछित होने पर प्रशासन में तब हड़कंप मच गया था और तभी मलिक पर NSA लगा कर जेल भेज दिया गया था।
WhatsApp Group
Join Now