हल्द्वानी - ग्राम प्रधान ने चलाई धौलाखेड़ा को स्वच्छ बनाने की मुहिम, सैकड़ों लोगों को बांटे  फिनायल और डस्टबीन

 | 
हल्द्वानी - हल्द्वानी के तीनपानी धौलाखेड़ा क्षेत्र में ग्राम प्रधान संजना सोनकर ने रविवार को अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मुहिम चलाई, जिसमें उन्होंने सोनकर फॉर्म में ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले हर एक परिवार को डस्टबिन और फिनालय वितरित किए और सभी लोगों को धौलाखेड़ा ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखने की अपील भी है।
ग्राम प्रधान संजना दुर्गेश सोनकर ने बताया कि हम सभी का कर्तव्य है की अपने गांव और क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वच्छता की ओर हम सबको प्रेरित करते हैं, उन्होंने कहा सबसे छोटी इकाई ग्राम सभा होती हैं, अगर हम गावों को स्वच्छ रखेंगे तो प्रदेश और देश खुद साफ हो जाएंगे, उन्होंने कहा इसी दिशा में हमने भी अपनी ग्राम सभा में 300 से अधिक घरों को डस्टबिन और फिनायल बांटे हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश सोनकर ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की अधिक से अधिक लोग कूड़ा गाड़ी का इस्तेमाल करें, सड़कों और नहरों में कूड़ा ना फेंके, उन्होंने कहा कि हम अपनी ग्राम सभा को अधिक से अधिक स्वच्छ रखेंगे तो तभी बीमारियों से भी हम सभी दूर रहेंगे।
WhatsApp Group Join Now