हल्द्वानी - कोविड-19 को लेकर हल्द्वानी में सतर्कता बढ़ी, अस्पताल अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार 

 | 

हल्द्वानी - देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामलों के बीच हल्द्वानी में भी सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया गया है। भले ही यहां अभी तक कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जिला अस्पताल और सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को अलर्ट मोड पर रखा गया है। संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी ज़रूरी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं।

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने जानकारी दी कि फिलहाल अस्पताल में कोई कोविड केस दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन अगर मामले बढ़ते हैं तो अतिरिक्त बेड्स, ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाइयों की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर दी गई है। साथ ही मेडिकल स्टाफ को भी पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. जोशी के मुताबिक, नया वेरिएंट पहले की तुलना में ज़्यादा खतरनाक नहीं माना जा रहा है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य संस्थानों को सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि कोविड के लक्षण महसूस होने पर तुरंत टेस्ट कराएं और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करें।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछली लहरों के अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। प्रशासन की तैयारियां इस बात का संकेत हैं कि हल्द्वानी किसी भी संभावित कोविड संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub