हल्द्वानी - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं नैनीताल, अलर्ट मोड पर पुलिस और प्रशासन

नैनीताल/हल्द्वानी - देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून से तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि उनके कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। मंगलवार को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की अहम बैठक और सुरक्षा ब्रीफिंग हुई, जिसमें आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ अपने दौरे के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी के साथ संवाद करेंगे, साथ ही शेरवुड कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इसको देखते हुए नैनीताल के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार रिहर्सल और सुरक्षा जांच कर रही हैं। आईजी भरणे ने बताया कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), एटीएस, और ड्रोन सर्विलांस की मदद ली जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

स्थानीय प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन भी उपराष्ट्रपति की मेज़बानी के लिए यातायात व्यवस्था, ठहराव स्थल, और सभास्थलों पर सुरक्षा व सुविधाओं की तैयारियों में जुटा है। कार्यक्रम स्थलों के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि उपराष्ट्रपति का यह दौरा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।