हल्द्वानी - उत्तराखण्ड यू-सैट 2024 परीक्षा का केन्द्र पाल कालेज में परीक्षा हुई संपन्न, इतने परीक्षार्थियों ने लिया भाग 
 

 | 

हल्द्वानी - कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित, उत्तराखण्ड यू-सैट 2024 परीक्षा का आयोजन आज पाल कालेज आफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैन्ट प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक किया गया। इसमें विभिन्न विषयों के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का संचालन शान्तिपूर्ण ढंग से कराया गया। सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने अपनी डयूटी का पालन सुचारू रूप से किया। परीक्षा में करीब 400 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 


परीक्षा का आयोजन कालेज के सलाहकार (शैक्षणिक) एवं केन्द्राध्यक्ष प्रो. के.के.पाण्डे, निदेशक सुभो चटटोपध्याय, परीक्षा प्रभारी जगदीश जोशी द्वारा' सफल संचालन किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रो. मोहन लाल, पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया।
कॉलेज के सलाहकार (शैक्षणिक) एवं केन्द्राध्यक्ष प्रो. के. के. पाण्डे, निदेशक सुभो चटटोपध्याय ने सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया। 

WhatsApp Group Join Now