हल्द्वानी - दुःखद, रपटे में पानी के तेज बहाव में बह गया था युवक, 400 मीटर दूर यहां से शव हुआ बरामद
| Jul 30, 2024, 17:33 IST
हल्द्वानी - आज पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया है, पूरा मामला फतेहपुर क्षेत्र के 52 डांट का है। जहां पर 38 वर्षीय ललित पालीवाल पुत्र रामदत्त पालीवाल जो 52 डांट के पास पानी की तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली, इसके बाद उनके द्वारा मुखानी थाना पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल सूचना दे दी गई है, ताकि युवक की खोजबीन की जा सके.
खोजबीन के बाद बावन डांट के पास रपटे में बहा ललित पालीवाल पुत्र स्व रामदत्त पालीवाल मल्ला फतेहपुर उम्र 38 वर्ष के बहने से मृत्यु हो गई है, घटना स्थल से 400 मीटर दूर पुलिस और अग्निशमन के द्वारा ईसाईं नगर के पास शव बरामद किया जा चुका है, अब पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है.
WhatsApp
Group
Join Now
