हल्द्वानी - व्यापारियों को राहत, 101 दुकानों को तोड़े जाने का मामला, हाइकोर्ट ने दुकान स्वामियों को दिया इतना समय
हल्द्वानी - चौड़ीकरण की जद में आ रही शहर के 101 दुकानों को तोड़े जाने का मामला में व्यापारी को बड़ी राहत मिली है। अब हाइकोर्ट ने दुकान स्वामियों को 10 दिन का समय दिया है। वही पीडब्ल्यूडी ने निरस्त 3 दिन में दुकानें तोड़ने का आर्डर निरस्त कर दिया है। इसके बाद अब यह कार्रवाई 10 दिन तक स्थगित हो गई है।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी - मंगलपड़ाव से रोड़वेज तक 101 दुकानों और भवनों में चलेगा बुलडोज़र, आक्रोशित व्यापारियों का प्रदर्शन शुरू - https://www.newstodaynetwork.com/uttarakhand/bulldozers-to-run-in-101-shops-and-buildings-from-haldwani/cid15197453.htm
बता दें कि जिला प्रशासन ने नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के लिए सिंधी चौराहे से रोडवेज तक और मंगलपड़ाव तक कई सरकारी अतिक्रमण हटाया था। सड़क के दोनों ओर स्थित 101 दुकान, भवन, प्रतिष्ठान, एक धार्मिक स्थल के स्वामियों व प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने को कहा था लेकिन कुछ व्यापारियों व निजी प्रतिष्ठान स्वामियों ने अतिक्रमण हटाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद गठित कमेटी ने 92 लोगों को अतिक्रमणकारी माना था।