हल्द्वानी - आज नाम वापसी का आंखिरी दिन, कई वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस 

 | 

हल्द्वानी - नगर निगम के आगामी निकाय चुनाव के संदर्भ में नामांकन प्रक्रिया की स्थिति स्पष्ट होती जा रही है। आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन होने के चलते प्रत्याशियों की स्थिति तय हो रही है। अब तक हल्द्वानी नगर निगम में कुल 267 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 9 नामांकन रद्द हो चुके हैं और 8 प्रत्याशियों ने स्वयं अपना नाम वापस ले लिया है।

 

रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि नाम वापसी के बाद निर्वाचन विभाग द्वारा कल से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान की तारीख 23 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि मतगणना 25 जनवरी को होगी। इस प्रक्रिया के तहत अब नगर निगम और वार्डों में चुनावी तैयारियां तेज होंगी। प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के बीच प्रचार-प्रसार की गतिविधियां भी बढ़ेंगी। 
 

WhatsApp Group Join Now