हल्द्वानी - तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, तीन युवक गंभीर घायल, CCTV में कैद हुई पूरी घटना - Video

 | 

हल्द्वानी - शहर में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला नहर कवरिंग क्षेत्र, जगदंबा नगर पानी की टंकी के पास का है, जहाँ दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, जब एक बाइक तेज़ी से आगे बढ़ती है और चंद ही पलों में सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा जाती है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइकों पर सवार युवक दूर जाकर गिरे और मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 


घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें पूरी टक्कर साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। टक्कर के बाद दोनों बाइकों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र लगातार हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। कुछ महीने पहले भी यहां दो कारों की टक्कर हो चुकी है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित प्रबंधन, स्पीड ब्रेकर और पुलिस की गश्त जैसी ठोस व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

WhatsApp Group Join Now