हल्द्वानी - आज से एक महीने तक इन जगहों में रोज पांच घंटे बिजली रहेगी गुल, जानिए क्या है वजह, यह रहेगा कटौती का समय

हल्द्वानी - यूपीसीएल की ओर से रानीबाग से गौलापार के बीच करीब 10 किमी. की लाइन एएएसी केबल में परिवर्तित की जानी है। इसके लिए बिजली बाधित होने का शेड्यूल जारी किया गया है। गौलापार के गांवों में आज से एक महीने तक 40 हजार लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। रानीबाग के 33/11 केवी उप संस्थान से गौलापार बिजलीघर के बीच जंगल से होकर जाने वाली लाइन में आंधी-बारिश के दौरान फॉल्ट हो जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए यूपीसीएल केबल बदल रहा है। विद्युत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि यह काम 16 मार्च तक किया जाएगा। रोजाना सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

पेयजल का कर लें पर्याप्त इंतजाम -
गौलापार बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में एक महीने तक विद्युतीकरण का कार्य होना है। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ सकता है। आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के नलकूपों की भी बिजली बाधित होगी।
22 तक हल्द्वानी में भी रहेगी बिजली बाधित -
टीपीनगर बिजलीघर से 13 बीघा इंदिरानगर सब स्टेशन को जोड़ने वाली 11 केवी की लाइन के बदले अब नई लाइन खींची जाएगी। यह काम आज सोमवार से शुरू किया जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार पहले दिन बिजलीघर के धान मिल फीडर व बरेली रोड फीडर, 18 फरवरी को नई बस्ती फीडर से जुड़े क्षेत्रों में काम होगा। फिर 20 व 22 फरवरी को भी यह काम जारी रहेगा। इस अवधि में रोजाना सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इससे बिजलीघर से जुड़े बड़ी रोड, छोटी रोड, इंदिरानगर ठोकर, गौजाजाली, शनि बाजार रोड, धर्मपाल कॉलोनी, मंगलपड़ाव गली नंबर-दो से चार बजे तक, मेडिकल कॉलेज, सावित्री कॉलोनी, पर्वतीय मोहल्ला, हिमालया फार्म, एफटीआई क्षेत्र के 20 हजार लोग प्रभावित रहेंगे।
